प्रधानमंत्री आवास योजना का फार्म भराने पहुंचा युवक, धोखाधड़ी की आशंका में थाने ले गए

युवक ने कहा कि उसका काम फार्म भरवाना, फार्म भरने के मांग रहा था 500 रुपए
इंदौर :- इंदौर में अलग-अलग तरह से धोखाधड़ी की वारदातें सामने आ रही हैं, इसी कड़ी में चंदन नगर थाना क्षेत्र में जब पार्षद का देवर आवास योजना के तहत लोगों के फॉर्म भरवाने गया तो उसे पता चला कि कोई और भी फॉर्म भरवा रहा है। उसने मामले की जानकारी चंदननगर थाने पर दी है।
चंदन नगर क्षेत्र में संस्था धन्वंतरि के नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना के फ्लैट बुक करवाने के फार्म भरवाए जा रहे थे, जब इस बात को जानकारी क्षेत्रीय पार्षद के देवर को लगी तो वह भी फार्म भरने पहुंच गए। इस दौरान फार्म भरने वाले व्यक्ति ने योजना के बारे में जानकारी देते हुए फार्म भरने के लिए 500 रुपये की मांग की। इससे शंका हुई तो देवर ने निगम कार्यालय फोन लगाकर पूछताछ की तो पता चला कि निगम द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है।
ऐसे में फार्म भरवा रहे युवक अनर को पकडकर चंदननगर थाने लाया गया। पार्षद पति रफीक खान और पुलिसकर्मियों ने जब युवक की तलाशी ली तो उसके पास से अलग-अलग योजनाओं के फार्म बड़ी संख्या में मिले। बताया जा रहा है कि युवक दो महीने से लगातार चंदननगर क्षेत्र में लोगों से धोखाधड़ी कर पैसे ठग रहा था। पार्षद पति रफीक खान का भी कहना है कि निगम के द्वारा किसी तरह की कोई योजना नहीं चलाई जा रही है वही निगम के अधिकारियों को भी पूरे मामले की जानकारी दे दी गई है।