देवासमध्य प्रदेश

पुलिस के शिकंजे में आए तीन वाहन चोर, 27 बाइक जब्त

वाहनों को खोलकर उसके पार्टस बेच देते थे आरोपी

देवास :- कोतवाली थाना पुलिस ने तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। इसमें से 2 नाबालिग है। आरोपी अपने शौक पूरा करने और प्रेम संबंधों पर रूपए उड़ाते थे। आरोपियों के पास से 27 बाइक जब्त की गई है जिनकी कीमत 20 लाख रुपए है।

दरअसल, शहर में वाहन चोरी की बढ़ती वारदातों को देखते हुए एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह के निर्देश पर कोतवाली थाने की टीम का गठन किया गया था। जिसके बाद टीम ने मुखबिर की सूचना पर 20 वर्षीय करण पिता रमेश गुणकर निवासी मंडी गेट थाना सोनकच्छ और 2 नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरोह के कब्जे से 27 बाइक जब्त की गई है। गिरफ्त में आए तीनों वाहन चोर जिले और शहर के आसपास से बाइक चुराते थे। मुख्य आरोपी करण दोनों नाबालिग आरोपियों की मदद से वाहन चोरी करता था।

ये लोग वाहन चोरी करने के बाद उसे दूसरी जगह छिपा देते थे। इसके बाद मौका मिलते वाहनों को साथ ले जाते और उनके पाट्र्स खोलकर बेच देते थे। आरोपियों ने पूछताछ में उनके 2 अन्य साथी सुनील पिता पप्पूदास बैरागी उम्र 21 साल और अभय सिंह उर्फ बल्ला दोनों निवासी ग्राम डाबला खालसा द्वारा भी वाहन चोरी करना बताया है जिन्हें कोतवाली पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। उनके पास से भी 5 बाइक जब्त की गई थी। वर्तमान में दोनों आरोपी जेल में है।

 

Related Articles

Back to top button