पिता को रात में आया अटैक, बेटे ने सुबह परीक्षा दी और फिर निभाया अपना फर्ज

पहले पेपर देकर फिर पिता को दी मुखाग्नि
देवास :- पिता और बेटे के बीच अच्छे और बुरे किस्से तो आपने सुने ही होंगे लेकिन जो किस्सा हम आपको बताने जा रहे हैं, वह कॅरियर और फर्ज दोनों से जुड़ा है। देवास में एक शख्स की बीती रात हार्टअटैक से मौत हो गई, गुरूवार सुबह उनके बेटे का 12वीं का पेपर था। सभी परिजन और आसपास के लोग उधेड़बुन में थे कि वह पेपर दे पाएगा या नहीं लेकिन उसने शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए पहले पेपर दिया फिर बेटे होने का फर्ज निभाते हुए पिता को मुखाग्नि दी।
दरअसल आवास नगर में रहने वाले नगर निगम के प्रभारी सहायक राजस्व निरीक्षक जगदीश सोलंकी का बुधवार देर रात हार्ट अटैक से निधन हो गया। परिवार में पत्नी के अलावा चार बेटियों और एक बेटा है। बेटियों की शादी हो चुकी है, जबकि सबसे छोटा बेटा देवेंद्र माउंट हायर सेकंडरी स्कूल में 12वीं का छात्र है। उसका गुरुवार को हिंदी का पेपर था। देवेंद्र ने इस दुःख की घड़ी के आगे शिक्षा को प्राथमिकता दी और निर्णय लिया कि पहले वह पेपर देगा और उसके बाद पिता का अंतिम संस्कार करेगा। इसके बाद देवेंद्र सुबह 9 बजे पेपर देने बीसीएम स्कूल परीक्षा केंद्र पहुंचा।
12 बजे तक पेपर समाप्ति का समय था लेकिन वह एक घंटे पहले 11 बजे पेपर खत्म करने के बाद पिता की शव यात्रा में शामिल हुआ और अंतिम संस्कार कर बेटे का फर्ज निभाया। बीसीएम स्कूल के केंद्राध्यक्ष सुनील पटेल ने बताया देवेंद्र गणित विषय का छात्र है। पिता की मौत के बाद भी वह सुबह परीक्षा देने पहुंचा था। शिक्षा के प्रति उसका लगाव अन्य बच्चों के लिए एक उदाहरण है।