पीछे का दरवाजा तोड़कर घर में घुसे चोर, नगदी सहित 10 लाख का सोना-चांदी का सामान ले गए

कपड़ा व्यापारी के यहां सनसनीखेज चोरी की वारदात
इंदौर :- गांधीनगर में रहने वाले एक कपड़ा व्यापारी के घर चोरी की सनसनीखेज वारदात हो गई। घर के पीछे का दरवाज तोड़कर घुसे चोर नगदी सहित 10 लाख कीमत का सोने-चांदी का सामान ले गए। व्यापारी अपने काम के सिलसिले में मार्केट में थे और उनके माता-पिता इलाज के लिए पुणे गए थे।
चोरी की यह वारदात कपड़ा व्यापारी चिराग जैन के घर पर हुई। चिराग इन दिनों अकेले हैं और काम के सिलसिले में वह बाजार गए हुए थे। उनके मम्मी-पापा उपचार के लिए पुणे गए हुए हैँ। ऐसे में घर सूना था। चोरों ने इसका ही फायदा उठाया और वारदात को अंजाम दे दिया। चोरी का पता तब चला, जब चिराग घर पहुंचे तो उन्हें मकान की लाइटें जलती मिलीं। जब वह अंदर गए तो पीछे का दरवाजा टूटा हुआ था। आलमारी अस्त-व्यस्त थी और इसका लॉकर खुला हुआ था। आलमारी में रखे, सोने-चांदी के सिक्के, बर्तन और नगदी राशि गायब थी।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मकान के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैँ।