उज्जैनमध्य प्रदेश
फोन पर बात करते हुए पानी समझकर पी ली चूहामार दवा

उज्जैन : एक युवक ने घर में रखी चूहामार दवाई को पानी समझकर पी लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां उसका इलाज जारी है।
दरअसल, भेरूलाल निवासी 21 वर्षीय विशाल पिता कृष्णा माली फर्नीचर का करता है। घर में चूहों से परेशान होकर पानी मिलाकर चूहामार दवाई रखी थी। इस बीच प्यास लगी तो फोन पर बात करते-करते विशाल ने पानी समझ चूहामार दवा पी ली। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया।