पेट्रोल-डीजल से भरे टैंकर के कैबिन में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
टोलकर्मी को पकड़कर पुलिस वाहन में बिठाया, बाद में छोड़ा

देवास : भोपाल रोड बायपास के पालनगर फाटा के समीप टोल टैक्स पर बुधवार दोपहर पेट्रोल-डीजल से भरे टैंकर के कैबिन में आग लग गई। ड्राइव ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पुलिस व फायर बिग्रेड पहुंची और आग पर काबू पाया। इस दौरान बायपास पर लंबा जाम लग गया।
जानकारी के अनुसार ड्राइवर यशवंत राजपूत मांगलिया के इंडियन ऑइल डिपो से पेट्रोल-डीजल से भरा टैंकर लेकर ग्राम ताजपुर जा रहा था। दोपहर करीब 3 बजे बायपास पर टोल के समीप अचानक टैंकर के कैबिन में आग लग गई। आग देख ड्राइवर व क्लीनर टैंकर रोककर कूद गए। देखते ही देखते कैबिन धूं-धूं कर जलने लगा।
इधर, आग देख टोल कर्मचारी भी वहां से दूर चले गए। सूचना पर नगर निगम की तीन दमकल पहुंची और आग पर काबू पाया गया। करीब आधे घंटे तक टैंकर का कैबिन जलता रहा। गनीमत रही कि आग टैंकर के पिछले हिस्से में नहीं पहुंची वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
मौके पर दो निजी कंपनी की दमकलें भी पहुंची। आग बूझने के बाद लगे जाम को पुलिस क्लीयर कर रहे थे लेकिन टोलकर्मी वाहनों को रोककर टैक्स वसूल रहे थे। इस पर सीएसपी नाराज हो गए और उन्होंने टोलकर्मी को पकड़कर पुलिस वाहन में बैठा दिया। हालांकि, कुछ देर बाद उसे छोड़ दिया गया।