पत्नी की शिकायत पर Nawazuddin Siddiqui को कोर्ट ने भेजा नोटिस

Nawazuddin Siddiqui : बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से खूब चर्चा में बने हुए है। अभी कुछ दिनों पहले एक्टर की मां मेहरूनिसा सिद्दीकी ने नवाजुद्दीन की पत्नी जैनब उर्फ आलिया के खिलाफ FIR दर्ज कराई। जिसके बाद अब आलिया ने नवाज़ुद्दीन और उनकी मां पर बेहद गंभीर आरोप लगाए है। जिसके चलते अब एक्टर की मुसीबते बढ़ गई है।
दरअसल, आलिया ने अपनी सास और पति पर गंभीर आरोप लगाते हुआ खुलासा किया कि उन्हें घर पर बहुत उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है। उनका आरोप है कि नवाजुद्दीन और उनके परिवार ने उन्हें भोजन, बुनियादी सुविधाएं या यहां तक कि बाथरूम तक इस्तेमाल नहीं करने दिया। रिपोर्ट दर्ज़ करने के बाद मुंबई की एक अदालत ने एक्टर को नोटिस भेज दिया है।
वही, कुछ दिनों पहले ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां मेहरुनिसा सिद्दीकी ने उनकी पत्नी के खिलाफ कथित रूप से अत्याचार करने की FIR दर्ज़ की थी इतना ही नहीं उनकी मां ने तो आलिया नवाज को नवाज़ुद्दीन की पत्नी तक मानने से इंकार कर दिया।
इधर आलिया के वकील ने मामले में बताया कि, ‘मैनेजर को मेरा नोटिस मिला है और यहां तक कि पति को भी मेरा नोटिस मिला है लेकिन उन्होंने कभी जवाब देने की जहमत नहीं उठाई। वह चुप रहे और धमकी भी दी।’