पति की प्रताड़ना से परेशान पत्नी ने की न्याय की मांग

ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप
उज्जैन : हासामपुरा में रहने वाली महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर मारपीट करने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए महिला थाने में शिकायत की है।
बुधवार को हासामपुरा निवासी किरण पति कमल ने महिला थाने पहुंचकर ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने की बात कही। किरण ने बताया कि उसकी शादी भैंसलाखुर्द में रहने वाले कमल पिता कनीराम के साथ 12 वर्ष पहले हुई थी। उसके तीन बच्चे हैं और अभी तक पति कमल, सास सीताबाई और ससुर कनीराम उसके साथ मारपीट करते हैं।
दहेज के रूप में उससे 2 लाख रुपए की मांग की जा रही है। बुधवार सुबह भी ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया और बच्चों को भी अपने पास रख दिया। पति ने मेरे मायके वालों को फोन कर कहा कि यदि उसे यहां से नहीं ले गए तो वह जान से मार देगा। फरियादिया किरण ने पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग करते हुए बच्चों को उसे सौंपे जाने की मांग की है।