इंदौरमध्य प्रदेश

पठान मूवी रिलीज होने पर हंगामा

हिंदूवादी संगठनों पर पठान के पोस्टर फाड़े, मूवी देखने आए लोगों को गेट से लौटाया

इंदौर : बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म पठान बुधवार को रिलीज हो गई। शुरू से ही विवादों में रही फिल्म का विरोध करने के लिए हिंदूवादी संगठन सिनेमा हाॅल पहुंचे और नारेबाजी करते हुए पोस्टर फाड़ दिए और मूवी देखने आने वाले लोगों को गेट से ही लौटा दिया।

दरअसल, पठान फिल्म में हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने वाले कई दृश्य दिखाए गए हैं जिसे लेकर हिंदूवादी संगठन शुरू से ही विरोध कर रहे हैं। उन्होंने पहले ही चेतावनी दी थी कि किसी भी सिनेमाघर में फिल्म दिखाई गई तो जमकर विरोध किया जाएगा।

इसी के चलते हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बुधवार सुबह रैली के रूप में एयरपोर्ट रोड स्थित सिने स्क्वेयर मल्टीप्लेक्स पहुंचे। उन्होंने पहले फिल्म का पोस्टर फाड़ा और फिर वहां आने वाले दर्शकों को समझाइश देकर लौटा दिया। जो दर्शक अंदर पहुंच चुके थे उन्हें कार्यकर्ताओं ने बाहर भेजा और फिल्म बंद करवा दी।

इस दौरान उन्होंने जय श्रीराम, भारत माता की जय और जागो हिंदू जागो के नारे लगाए। सूचना पर एरोड्रम पुलिस भी मौके पर पहुंचे गई। विरोध के चलते पहला शो लगभग खाली रहा। आइए अब जानते हैं विरोध की बागड़ोर संभाल रहे हिंदू जागरण मंच के संयोजक कन्नू मिश्रा से पूरा मामला।

Related Articles

Back to top button