भगवा बिकनी में दीपिका का सीन देख भड़के लोग, थिएटर में मचाया बवाल

लंबे समय से विवादों में रही फिल्म पठान बुधवार रिलीज हो गई है। इसके चलते अलग थिएटर्स में बवाल देखने को मिला है। इस दौरान उत्तर प्रदेश में भी इसका असर दिखा। बरेली के एक मॉल में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है। इसमें कई लोग गंभीर लोग घायल हुए हैं।
ऐसे में दहशत फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराने के प्रयास किए। मामला उत्तर प्रदेश के बरेली में पीलीभीत बाईपास रोड पर बने फीनिक्स मॉल के सिनेमा हॉल में पठान फिल्म को लेकर हंगामा हो गया।
जैसे ही फिल्म में दीपिका पादुकोण का बेशरम रंग गाना आया तो कुछ लोगों ने अपत्तिजनक कमेंट कर दिया जिसके बाद बवाल बढ़ गया। कुछ लोग मूवी का मोबाइल से वीडियो बनाते हुए भी देखे गए जिसके चलते बड़ा विवाद हो गया।
बता दें कि वीडियो बना रहे युवकों की सिनेमा हॉल के बाउंसरों ने ही पिटाई कर दी थी। इसके चलते काफी देर तक थिएटर में हंगामा की स्थिति बनी रही। बताया गया है कि युवक सिनेमाहाल के अंदर फिल्म पठान के एक गाने ‘बेशर्म रंग’ का वीडियो बना रहे थे। बाउंसर के रोकने पर कहासुनी हुई और फिर लात-घूसे चलने लगे। बाउंसर पर लोगों ने निर्वस्त्र कर पिटाई का आरोप लगाए हैं।