मध्य प्रदेश
पठान के विरोध में MP के स्पीकर का बयान, बोले….

Madhya Pradesh : बॉलीवुड फिल्म पठान इन दिनों अपने बोल्ड सीन्स के कारण बहुत विवादों में चल रही है। कई जगह फिल्म एवं दीपिका और शाहरुख़ का जमकर विवाद किया जा रहा है। अब इस बढ़ते विवाद में मध्य-प्रदेश के स्पीकर असेंबली स्पीकर गिरीश गौतम ने भी अपनी राय दे दी है।
दरअसल, यह विरोध शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ के हाल ही में रिलीज हुए गाने बेशर्म रंग में भगवा आउटफिट को लेकर शुरू हुआ है। जिसको लेकर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बीते दिनों चेतावनी दी थी अगर गाने में आपत्तिजनक आउटफिट और कुछ सीन में बदलाव नहीं किया गया तो फिल्म को राज्य में रिलीज किये जाने की अनुमति दी जाए या नहीं इस पर विचार किया जाएगा।
विधानसभा स्पीकर गिरीश गौतम ने कहा, “शाहरुख खान को अपनी बेटी के साथ यह फिल्म देखनी चाहिए और एक तस्वीर अपलोड करनी चाहिए और दुनिया को बताना चाहिए कि वह इसे अपनी बेटी के साथ देख रहे हैं। मैं आपको पैगंबर पर एक ऐसी ही फिल्म बनाने और इसे चलाने की चुनौती देता हूं।”
इसके अलावा विपक्ष के नेता डॉ गोविंद सिंह, और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने भी फिल्म का विरोध करते हुए कहा है कि यह “हमारे मूल्यों के खिलाफ” है।
सुरेश पचौरी ने कहा, “यह पठान के बारे में नहीं है, बल्कि परिधान (कपड़े) के बारे में है।” भारतीय संस्कृति में, किसी भी महिला को इस तरह के कपड़े पहनने और सार्वजनिक रूप से उस दृश्य को प्रदर्शित करने की अनुमति नहीं होगी, चाहें वह हिंदू, मुस्लिम हो या किसी और धर्म को मानने वाला हो। ”