Paragliding कर रहा शख्स हज़ारो फिट उप्पर से गिरा, मौत

हिमाचल प्रदेश के मशहूर टूरिस्ट प्लेस डोभी में पैराग्लाइडिंग कर रहे महाराष्ट्र के एक युवक की मौत हो गई है। कुल्लू जिले में शनिवार को हुए इस हादसे में युवक अचानक किसी तकनीकी खराबी के चलते सैकड़ों फुट ऊंचाई से नीचे जा गिरा।
हालांकि इस हादसे में 30 वर्षीय युवक के साथ मौजूद ग्लाइडर के पायलट को कोई चोट नहीं आई है। पुलिस इसे खराब उपकरणों के कारण हुए हादसे का नतीजा मान रही है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस हादसे ने एक बार फिर पैराग्लाइडिंग को लेकर असावधानी और खराब उपकरणों के इस्तेमाल का सवाल खड़ा कर दिया है।
महाराष्ट्र के सतारा जिले के शिरवाल गांव का रहने वाला सूरज संजय शाह अपने दोस्तों के साथ मनाली घूमने आया था। इसी दौरान उसने पैराग्लाइडिंग करने का निर्णय लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब ग्लाइडर सैकड़ों फुट ऊंचाई पर पहुंचा तो पायलट के साथ युवक को बांधने वाली पट्टियों के खुलने से वह नीचे गिर गया, उसकी मौके पर ही मौत हो गई।