उज्जैनमध्य प्रदेश

पंडित ने श्रद्धालु से मांगे रूपए, मंदिर समिति ने दर्ज करवाई एफआईआर

भस्मारती और गर्भगृह से दर्शन के नाम पर मांगे थे 4300 रूपए

उज्जैन : विश्व विख्यात श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में व्यवस्थाएं छिन्न-भिन्न हो गई हैं। शीघ्र दर्शन के नाम पर श्रद्धालुओं को लगातार ठगा जा रहा है। इसी तरह की घटना रविवार को जोधपुर की महिला श्रद्धालु के साथ हुई। उनसे भस्मारती और गर्भगृह से दर्शन के नाम पर 4300 रुपए ले लिए गए। जिसकी शिकायत श्रद्धालु ने प्रशासक से की जिसके बाद श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने महाकाल थाने में पंडित के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।

एक ओर तो प्रशासन ने श्री महाकालेश्वर मंदिर को प्रयोगशाला बनाया हुआ है, वहीं दूसरी ओर मंदिर में सक्रिय दलाल अपनी खुराफात से मंदिर की प्रतिष्ठा को धूमिल कर रहे हैं। पूजन और दर्शन करवाने के नाम पर श्रद्धालुओं के साथ लूट खसोट होती रही है और यह सिलसिला आज भी बदस्तूर जारी है। ताजा मामला भी कुछ ऐसा ही है।

श्री महाकालेश्वर मंदिर में रविवार सुबह जोधपुर की रहने वाली ईशा शर्मा परिवार के साथ भस्मारती दर्शन के लिए आई थी। इस दौरान ईशा से शिव शर्मा नामक एक पंडित ने भस्मारती अनुमति बनाने और गर्भगृह से दर्शन करवाने के नाम पर 4300 रुपए ले लिए थे।

सुबह जब दर्शनार्थी गर्भगृह में जाने के लिए 1500 रुपए की लाइन में लगे तो मंदिर कर्मचारियों ने 1500 की रसीद मांगी। श्रद्धालु ने बताया उन्होंने रूपए पंडित शिव शर्मा को दिए है। इसके बाद घटना का खुलासा हुआ।

बाद में श्रद्धालु ने महाकाल मंदिर के प्रशासक संदीप सोनी को लिखित शिकायत की जिसके बाद श्रद्धालु के माध्यम से संबंधित व्यक्ति के मोबाइल पर कॉल करवाया।

जिसमें संबंधित पंडित ने अधिक राशि लेने की बात स्वीकारते हुए फोन पे के माध्यम से 2100 सौ रुपए लौटा दिए। कॉल रिकॉर्डिंग और रूपए लौटने को बतौर सबूत महाकाल थाने में पेश कर मंदिर प्रशासन की ओर से संबंधित व्यक्ति शिव शर्मा के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया है।

Related Articles

Back to top button