इंदौरमध्य प्रदेश
पहले दोस्त के साथ बैठकर शराब की, फिर उसी के घर में चोरी की

सोने-चांदी के जेवर चुरा लिए थे
इंदौर:- पहले दो दोस्तों ने साथ बैठकर शराब पी, इसी दौरान दूसरे दोस्त की नीयत खराब हो गई और उसने अपने ही दोस्त के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। छत्रीपुरा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के समाजवाद नगर में विनोद पिता रमेश राठौर रहते हैं। उन्होंने अपने घर में दोस्त आशुतोष पिता संतोष चौहान निवासी गंगानगर के साथ शराब की पार्टी की थी। इसी दौरान आशुतोष के मन में लालच आ गया और उसने मौके का फायदा उठाते हुए विनोद की अलमारी से मंगलसूत्र, कान के झूमके और पायल चुरा ली।
इसकी जानकारी जब विनोद को लगी तो उसने पुलिस को शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने आशुतोष को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने गुनाह कबूल कर लिया। इधर, पुलिस ने आरोपी आशुतोष से एक लाख रुपए का माल जब्त किया है।