इंदौर
नो थू-थू अभियान का शुभारंभ

स्टॉप रेड स्पॉट एक्सप्रेस वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
इंदौर : स्वच्छता अभियान के साथ-साथ शहर को रेड स्पॉट से मुक्त करने के लिए सोमवार को नो थू-थू अभियान की शुरूआत की गई। साथ ही स्टॉप रेड स्पॉट एक्सप्रेस वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जो 1 माह तक प्रतिदिन शहरवासियों को यहां-वहां नहीं थूकने के लिए गीत के माध्यम से प्रेरित करेगा।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं महापौर परिषद सदस्यों ने महू नाका चौराहे के डिवाइडरों को ब्रश और पानी से साफ किया। इसमें महापौर परिषद सदस्य अभिषेक शर्मा, प्रिया डांगी, अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, झोनल अधिकारी, सीएसआई, एनजीओ के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में शहरवासियों ने सहभागिता की।