Nikki Yadav Murder Case में बड़ा खुलासा !

Nikki Yadav Murder Case : देश की राजधानी दिल्ली अब अपराधियों का डेरा बन चुकी है। श्रद्धा मर्डर केस के बाद अब यहां हड़कंप मचाने वाला निक्की यादव हत्याकांड सामने आया है। अब इस मामले की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। जिसमे पता चला है की साहिल गहलोत निक्की यादव से पहले ही शादी कर चूका था।
दरअसल, सूत्रों से यह जानकारी मिली है कि साहिल गहलोत और निक्की यादव ने अक्टूबर 2020 में ही नोएडा के एक आर्य समाज मंदिर में शादी की थी। साहिल के परिवार को दोनों की शादी गवारा नहीं थी इसीलिए साहिल के परिवार ने दिसंबर 2022 मे उसका रिश्ता तय कर दिया और लड़की वालों से बात छिपाई कि साहिल पहले से शादीशुदा है।
पुलिस ने रिमांड के दौरान साहिल और निक्की के शादी के सर्टिफिकेट भी बरामद किए हैं। इसके अलावा जांच में यह भी पता चला की निक्की की शव को फ्रिज में छुपाने में उसके दोस्त और कजिन भाई ने भी साहिल का साथ दिया था।
पुलिस जांच में पता चला की निक्की साहिल की दूसरी शादी की खबर मिलते ही बौखला गई थी। गुस्से में वह बार-बार उसे बर्बाद करने की धमकी देते हुए केस में फसाने की धमकी दे रही थी। जिसके बाद आरोपी साहिल डर गया और उसने बड़ी ही निडरता के साथ प्लान बनाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद वह अपनी गाड़ी में निक्की की बॉडी को लेकर राजधानी दिल्ली के कश्मीरी गेट से करीब 38 किलोमीटर दूर अपने घर गांव मितराऊं पहुंचा। वहां बंद पड़े एक ढाबे के फ्रीज में निक्की के शव को छिपाकर दूसरी शादी करने चला गया।