Uncategorized
नकली डव साबुन बेचने के लिए ले जा रहे दो लोग गिरफ्तार

साबुन पर नहीं थी मैन्यूफेक्चरिंग डेट
इंदौर : नकली साबुन बेचने के लिए ले जा रहे दो आरोपियों को चंदन नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से 15 पेटी साबुन भी जब्त किया गया है।दरअसल, मुखबिर की सूचना पर चंदन नगर पुलिस ने बीती शाम धार रोड स्थित चंदन नगर चौराहे पर ऑटो में 15 पेटी नकली डव साबुन ले जा रहे रवि पंवार और संदीप गोयल को पकड़ा।
ना तो उनके पास जरूरी दस्तावेज थे और ना ही साबुन पर मैन्यूफेक्चरिंग और एक्सपायरी डेट लिखी थी। इन नकली एवं खराब साबुन को गरीब बस्तियों में बेचने के लिए ले जाया जा रहा था जिसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है।