नागदा में एनआईए की दबिश, दुर्गा कॉलोनी और रत्नाखेड़ी में सर्चिंग

गैंगस्टर लारेंस विश्नोई से पूछताछ के बाद की कार्रवाई
नागदा :- राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए की टीम ने मंगलवार को नागदा की दुर्गा कॉलोनी और रत्नाखेड़ी में छापा मारकर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। कुख्यात गैंगस्टर लारेंस विश्नोई से पूछताछ के बाद यह कार्रवाई की गई है। उज्जैन में भी दबिश की अफवाह चली।
नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी NIA ने पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और गुजरात में 70 से ज्यादा जगहों पर भी छापे मारे और इसी कड़ी में उज्जैन के नागदा की रत्नाखेड़ी के रहने वाले दीपक भाटी और दुर्गा कॉलोनी के रहने वाले योगेश भाटी के यहां दबिश दी। । एनआईए ने यह रेड लॉरेंस बिश्नोई और नीरज बावना से पूछताछ के बाद की है। बताया जा रहा है कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद आरोपियों ने योगेश के घर फरारी काटी थी और वह दीपक के यहां भी रुके थे।
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद से लॉरेंस विश्नोई रिमांड पर है और उससे पूछताछ की जा रही है। अभी लॉरेंस जयपुर पुलिस की कस्टडी में है और उसके पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से संपर्क होने की बात भी सामने आई है। उसने पाकिस्तान से हथियार भी मंगवाए थे। फिलहाल लारेंस से हुई पूछताछ के बाद नागदा में कार्रवाई की गई है। एनआईए को नागदा में क्या मिला, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।