इंदौरमध्य प्रदेश
नगर निगम ने अतिक्रमण को किया जमींदोज, मंदिर भी हटाया

चार थानों का पुलिस बल रहा मौजूद
इंदौर :- एयरपोर्ट रोड पर अतिक्रमण कर बनाए गए मंदिर को नगर निगम की टीम ने शुक्रवार सुबह हटा दिया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात रहा। हालांकि, अतिक्रमण हटाने के दौरान स्थिति शांतिपूर्ण रही।
एरोड्रम थाना क्षेत्र स्थित एयरपोर्ट के सामने और ग्रिड के समीप अवैध अतिक्रमण की शिकायत पर नगर निगम ने शुक्रवार को कार्रवाई की। यहां अवैध रूप से मंदिर का निर्माण भी कर लिया गया था जिसे भी हटा दिया गया। इस दौरान हंगामा ना हो इसलिए चार थानों का पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। खुद एसीपी आशीष पटेल मौके पर मौजूद रहे।