उज्जैनमध्य प्रदेश
नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले को 20 साल का कारावास

महिदपुर में ढाई साल पहले हुई थी वारदात
उज्जैन :- महिदपुर में ढाई साल पहले घर में सो रही नाबालिग को उठाकर ले जाकर वारदात करने वाले दो आरोपियों को कोर्ट ने 20 साल कैद की सजा सुनाई है।
8 सितंबर 2020 को महिदपुर में मजदूरी कर रहा परिवार अपनी टापरी में सोया हुआ था। इस दौरान रतलाम के चापलाखेड़ी का मेहरबानसिंह और महिदपुर का रघुवीरसिंह नाबालिग बेटी केा उठा ले गए। आरोपियों ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। इस बात की जानकारी जब नाबालिग ने मां को दी तो महिदपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। अपर सत्र न्यायाधीश साबिर अहमद खान ने शुक्रवार को आरोपियों को 20-20 साल की कैद और 16 हजार रुपए का अर्थदंड किया है।