Mumbai में हड़कंप का माहौल, स्कूल को बम से उड़ाने की मिली धमकी

Mumbai : इस वक़त मुंबई में हड़कंप का माहौल बना हुआ है। यहां धीरूभाई अंबानी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने बीकेसी थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है।
दरअसल, मंगलवार शाम स्कूल के लैंडलाइन पर साढ़े चार बजे एक कॉल आई। जिसके बाद फोन करने वाले ने स्कूल में टाइम बम लगाने का दावा किया। इसके बाद फोन करने वाले ने कॉल डिस्कनेक्ट कर दी। इसके तुरंत बाद ही स्कूल ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद तत्काल पुलिस की एक टीम को बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड के के साथ स्कूल कैंपस में भेजा गया। तलाशी के बाद स्कूल में बम नहीं होने की पुष्टि हुई।
बहरहाल, पुलिस स्टेशन में अज्ञात कॉलर के खिलाफ आईपीसी की धारा 505 (1) (बी) और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया। वहीं मामले में पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है। हालांकि इस बीच, मुंबई पुलिस ने कहा कि उसने कॉलर का पता लगा लिया है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।