MP में बेटे से दुखी पिता ने अपने कुत्ते के नाम कर दी 2 एकड़ जमीन
Madhya Pradesh News : मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपने बेटे के व्यवहार से दुखी हो कर अपनी संपत्ति अपने वफादार कुत्ते के नाम कर दी है।
दरअसल, भोपाल के इस किसान का नाम ओम नारायण वर्मा है। किसान ने 2 एकड़ की जमीन अपने वफादार कुत्ते के नाम की है तो उसके बेटे ने इस फैसले का विरोध किया। हालांकि विरोध करने के बाद भी पिता ने अपना फैसला नहीं बदला।
जानकारी के मुताबिक, बेटा अपने पिता और माता का ध्यान नहीं रखता। जिससे नाराज होकर किसान ने ऐसा फैसला लिया। किसान ने बहुत बार अपने बेटे को समझाने की कोशिश भी की थी बेटा अपनी मां का ध्यान रखो। लेकिन वह नहीं सुधरा। जिसके बाद आखिर में किसान ने ओम नारायण वर्मा ने अपनी कुल संपत्ती में से दो एकड़ जमीन अपने वफादार कुत्ते के नाम कर दिया। कुत्ते का नाम जैकी है।
आपको बता दें, किसान के पास कुल 18 एकड़ जमीन थी। जिसमे से किसान ने अपने जमीन की कुछ हिस्सा कुत्ते के नाम कर दिया बाकी संपत्ति अपनी पत्नी चंपा के नाम कर दी। किसान ने अपनी वसीयत में लिखा है, ‘मेरी सेवा मेरी पत्नी और मेरे पालतू कुत्ता करता है, इसलिए मेरे जीते जी वह मेरे लिए सबसे अधिक प्रिय हैं।’ उन्होंने आगे लिखा, ”मेरे मरने के बाद पूरी संपत्ति और जमीन-जयदाद के हकदार पत्नी चंपा वर्मा और वफादार कुत्ता जैकी के होंगे। साथ ही कुत्ते की सेवा करने वाले को जायदाद का अगला वारिस माना जाएगा।”