Breaking Newsविदेश

270 यात्रियों की Moscow-Goa Flight को बम से उड़ाने की धमकी

रूस की राजधानी मॉस्को से 240 यात्रियों को लेकर गोवा आ रहे एक विमान को बम की धमकी के बाद शनिवार को उज्बेकिस्तान की ओर मोड़ दिया गया। अजुर एअर द्वारा संचालित उड़ान संख्या AZV2463 को सवा चार बजे दक्षिण गोवा के डाबोलिम एयर पोर्ट पर उतरना था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि विमान के इंडियन एयरस्पेस में एंट्री से पहले ही उसे उज्बेकिस्तान की तरफ मोड़ना पड़ा। क्यूंकि डाबोलिम एयर पोर्ट के निदेशक को देर रात 12.30 बजे एक ईमेल प्राप्त हुआ था, जिसमें विमान में बम होने का जिक्र किया गया था।

इसके बाद, विमान को उज्बेकिस्तान की तरफ मोड़ दिया गया। बता दें यह घटना मॉस्को से गोवा जा रही एक उड़ान को बम की धमकी के बाद गुजरात के जामनगर एयरपोर्ट पर आपातकालीन स्थिति में उतारे जाने के लगभग दो सप्ताह बाद हुई है।

 

 

Related Articles

Back to top button