इंदौर

माॅर्निंग वाॅक पर गई महिला से मंगलसूत्र लूटने वाले आरोपी धराए

पुलिस टीम ने खंगाले लगभग 100 स्थानों के सीसीटीवी कैमरे

INDORE : अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में मार्निंग वाॅक से घर लौट रही दो महिलाओं से चेन स्नैचिंग करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गोविंद नगर से अपनी गिरफ्त में ले लिया है। एक आरोपी अभी फरार है।

सरेराह महिला को चाकू मारने वाले दोनों बदमाशों को सीसीटीवी से पहचानने के बाद पुलिस ने जब इनकी घेराबंदी की तो भागने के दौरान एक बदमाश का पैर टूट गया, वहीं दूसरा डिवाइडर फांदकर भागने में घायल हो गया।

दरअसल, अन्नपूर्णा पुलिस के शिकंजे में आए आरोपियों के नाम आशीष पांडे निवासी गोविंद नगर और अभिषेक पंवार निवासी कुशवाह नगर है। आरोपी नशा करने के आदी हैं और अपने शौक को पूरा करने के लिए ही वारदात को अंजाम दिया था।

पूछताछ में आरोपियों ने लूटा गया मंगलसूत्र तीसरे आरोपी लक्की बौरासी के पास होना बताया है। पुलिस उसकी भी सरगर्मी से तलाश कर रही है। आरोपियों के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक क्रमांक एमपी 09 एक्सके 5694 भी जब्त की गई है।

Related Articles

Back to top button