मोदी सरकार के राज में अब औरंगाबाद और उस्मानाबाद का बदला जाएगा नाम

Aurangabad and Osmanabad Renaming: अब जल्द महाराष्ट्र के दो शहरों- औरंगाबाद (Aurangabad) और उस्मानाबाद (Osmanabad) का नाम बदला जाने वाला है। 24 फरवरी शुक्रवार को केंद्र सरकार ने इन शहरों के नाम बदलने को लेकर मंजूरी दे दी है। जिसके तहत अब औरंगाबाद छत्रपति संभाजीनगर और उस्मानाबाद को धाराशीव का नाम दिया जाएगा।
इस विषय में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ट्वीट कर जानकारी दी। साथ ही देवेंद्र फडणवीस ने पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार भी जताया। सीएम शिंदे ने ट्ववीट कर कहा कि पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह को दिल से धन्यवाद। फडणवीस ने कहा कि सीएम एकनाथ शिंद के नेतृत्व में सरकार ने करके दिखा दिया।
आपको बता दें, दिवंगत शिवसेना के सुप्रीमो बाल ठाकरे ने सबसे पहले इन दो शहरों के नाम बदलने की मांग की थी। यह मांग कई दशक पुरानी थी। जिसके बाद आखिर में दोनों जिलों के नाम बदलने के लिए 16 जुलाई 2022 को कैबिनेट ने प्रस्ताव पारित कर दिया था।
वही जहां सभी लोग सरकार ने इस फैसले के खुश है वही कुछ ऐसे भी है जिन्हे सरकार का यह फैसला नागवार गुजर रहा है। शहर के नाम बदलने को लेकर औरंगाबाद से एआईएमआईएम सांसद इम्तियाज जलील ने निंदा की और एक ट्वीट के जरिये अपना विरोध जताया। उन्होंने एक बड़ा मोर्चा खड़ा करने की बात कही।
इम्तियाज जलील ने ट्वीट कर लिखा, ”औरंगाबाद है, था और हमेशा हमारा शहर रहेगा। अब औरंगाबाद के लिए हमारे शक्ति प्रदर्शन का इंतजार करिए। हमारे प्यारे शहर के लिए एक विशाल मोर्चा खड़ा किए जाएगा। हमारे शहर के नाम पर राजनीति करने वाली इन ताकतों (बीजेपी) को हराने के लिए औरंगाबादियों को तैयार हो जाओ। हम निंदा करते हैं और हम लड़ेंगे।”