इन आसान तरीकों से छुड़वाएं अपने बच्चों से मोबाइल की लत

बच्चों में बढ़ते मोबाइल के क्रेज ने माता-पिता की चिंता बढ़ा दी है। इसके साथ कोरोना ने भी इस लत को और भी ज्यादा बढ़ाने का काम किया है। इसका अंदेशा इसी बात लगाया जा सकता है कि आज के आधुनिक समय में 3 से 4 साल के बच्चों के हाथ में भी मोबाइल दिख जाता है।
बच्चों के हाथ में मोबाईल देने से मात-पिता को कुछ समय के लिए तो राहत मिलती है, लेकिन क्या बच्चा सोशल मीडिया पर अपने उम्र के हिसाब से सही चीजें देख रहा है या नहीं इसका पता कुछ देर बाद लगता है और तब तक उसके दिमाग में वो चीजें छप चुकी होती हैं। विशेषज्ञों की मानें तो मोबाइल के ज्यादा इस्तेमाल से बच्चों के दिमाग पर गहरा असर पड़ता है।
साथ ही बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है। लेकिन इस परेशानी से निजात पाने के लिए कुछ टिप्स हैं जिनसे बच्चे मोबाईल की लत से दूर रहते हैं।
1. बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंट करें – ज्यादातर यह देखा गया है कि जो माता-पिता बच्चों के साथ थोड़ा समय भी नहीं बिताते हैं उनमें मोबाइल चलाने की लत ज्यादा होती है। इसलिए बच्चों के साथ समय बिताना बहुत अच्छा होता है। उन्हें घर के छोटे-छोटे कामों में शामिल करें, उनसे बातें करें।
2. बाहर खेलने भेजे – घर पर बैठे-बैठे बच्चों के हाथ में मोबाइल जरूर रहेगी। इसलिए कुछ समय के लिए उनको इससे दूर करने के लिए उन्हें आउटडोर गेम्स के लिए प्रोत्साहित करें। क्रिकेट, बैडमिंटन, फुटबॉल जैसे खेलों के लिए उन्हें प्रेरित करें। इससे उनका शारीरिक एवं मानसिक विकास दोनों विकास होगा.
3. लॉक करें मोबाइल – जब बच्चों के हाथ में मोबाइल आता है तो कभी-कभार माता-पिता इस बात पर ध्यान देना छोड़ देते हैं कि उनके बच्चे क्या देख रहे हैं या नहीं। जिससे अंदेशा लगाना मुश्किल हो जाता है कि क्या वे अपने उम्र के अनुसार देख रहे हैं या कुछ और देख रहे हैं। इसको नियंत्रित करने के लिए फोन पर पेरेंटल लॉक लगाएं।