इंदौरमध्य प्रदेश
एमजीएम काॅलेज के बाहर पेड़ पर लटकी मिली युवक की लाश

लोगों ने दी पुलिस को सूचना
इंदौर : महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज के बाहर पेड़ पर युवक की लाश लटकी हुई मिलने से सनसनी फैल गई। बीआरटीएस के नजदीक शुक्रवार सुबह लोगों ने युवक का शव फंदे पर लटका हुआ देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही संयोगितागंज पुलिस मौके पर पहुंची।
फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस उसकी पहचान के प्रयास कर रही है। बताया जा रहा है कि युवक का शव उसके ही शर्ट से बने फंदे पर लटका था। पुलिस ने लाश को उतारकर अस्पताल भिजवाया। मामले में संयोगितागंज पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या या आत्महत्या के बारे में खुलासा हो पाएगा।