इंदौरमध्य प्रदेश
मेडिकल स्टोर में चोरों की धमाचैकड़ी, कैमरे से बचने के लिए छुपाया चेहरा

33 हजार नकद और काॅस्मेटिक का सामान ले उड़े
इंदौर:- बीती रात एक मेडिकल स्टोर में चोरों ने जमकर धमाचैकड़ी मचाई। अंदर दाखिल होने से पहले उन्होंने बाहर लगे कैमरों से छेड़छाड़ की। पहचान छुपाने के लिए हाथों से चेहरा छुपाया लेकिन फिर भी उनकी हरकतें कैद हो गई।
यह मामला अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र का है। भवानीपुर रोड पर विजय जैन का मेडिकल स्टोर है। वे गुरूवार रात मेडिकल बंद कर घर चले गए थे तभी देर रात दो चोरों ने ताले चटकाए और अंदर दाखिल हुए। उन्होंने अंदर तलाशी अभियान छेड़ा और काॅस्मेटिक प्रोडक्ट और 33 हजार रूपए नकद ले उड़े। शुक्रवार सुबह जब विजय जैन शाॅप पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता चला। इसकी शिकायत उन्होंने अन्नपूर्णा थाने में की है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार चोरों की तलाश कर रही है।