मसीह मंदिर चर्च की बाउंड्रीवॉल गिरी

चर्च के अध्यक्ष बोले- आईजी बंगले के बगीचे से पेड़ गिरने पर हुई क्षतिग्रस्त
उज्जैन : देवास रोड स्थित मसीह मंदिर चर्च की बाउंड्रीवॉल शनिवार रात भरभराकर गिर गई। जानकारी के अनुसार आईजी बंगले के गार्डन में लगा पेड़ गिरने से बाउंड्रीवॉल गिरी। रविवार को उसकी मरम्मत का काम होता रहा।
दरअसल, दीवार गिरने की सूचना पर पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर जाकर मसीह मंदिर चर्च के अध्यक्ष विजय हैरी से चर्चा कर मरम्मत करवाने के निर्देश दिए। जिसके बाद तुरंत ही दीवार की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया।
चर्च के अध्यक्ष विजय हैरी ने बताया आईजी बंगले के बगीचे का पेड़ गिरने से बाउंड्रीवॉल क्षतिग्रस्त हुई थी जिसे बनवाया जा रहा है। बहरहाल, दीवार कैसे गिरी इस पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा कि बाउंड्रीवॉल कैसे गिरी, जब अभय न्यूज की टीम माके पर पहुंची तो वहां कोई पेड़ गिरा हुआ दिखाई नहीं दिया।