Scooty से भी सस्ती है Maruti Suzuki की यह Car

जब भी कार लेने का ख्याल आता है तो हमारे दिमाग में सबसे पहले मारुती सुजुकी का नाम आता है। जो कई बेहतर माइलेज वाली गाड़ियां सही कीमत पर लांच करता है। हाल ही में भारत सरकार 1 अप्रैल से अपने एमिशन नॉर्म्स में बदलाव करने जा रही है। इसके कारण कई वाहन निर्माता कंपनियां अपने कुछ कारों को बंद करने का फैसला किया है और बचे हुए स्टॉक को निकालने में लगी हुई हैं।
इसी के चलते सभी कारों पर बंपर डिस्काउंट भी दिया जा रहा है और अब मारुति ने भी अपने एक कार पर डिस्काउंट की घोषणा कर दी है। इस कार का नाम Maruti Alto 800 है जिसे इस महीने की 31 तारीख को बंद कर दिया जाएगा।
यदि आप इस कार को खरीदते हैं तो इस पर सीधे 40 हजार रुपये के डिस्काउंट का लाभ ले सकते हैं। Carwale की रिपोर्ट के मुताबिक इस Maruti Alto 800 पर 20 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके साथ इसमें 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये का कॉर्पोरेट बोनस भी मिलेगा। इन तीनों को मिलाकर आपको कुल 40 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा।