देश

मार्च के पहले दिन ही जनता को महंगाई का झटका !

LPG सिलेंडर के दामों में 50 रूपए की वृद्धि

LPG Cylinder Price : होली से पहले ही सरकार ने जनता पर महंगाई का बोझ फिर बड़ा दिया है। LPG Cylinder के दाम 50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ा दिए गए हैं। इसके अलावा भी ट्रेन के टाइम से लेकर सोशल मीडिया तक कई बड़े बदलाव मार्च से किये गए हैं।

इन बदलावों के बाद आज से घरेलू LPG सिलेंडर के दाम 50 रुपए तो कमर्शियल सिलेंडर के दाम 350 रुपए महंगे हो गए है। वही, 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 350.50 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। इस बढ़ोतरी के साथ ही दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलिंडर की कीमत बढ़कर 2119.50 हुई है।

देश के अन्य बड़े शहरों के बारे में बात करें तो कोलकाता में अब रसोई गैस सिलेंडर 1079 रुपये की जगह 1129 रुपये में मिलेगा, तो वहीं चेन्नई में इसकी कीमत 1068.50 रुपये से बढ़ाकर 1118.5 रुपये कर दी गई है। बता दें हर महीने के पहली तारीख को गैस वितरण कंपनियां LPG के दामों में बदलाव करती हैं। हाल में जुलाई में गैस सिलेंडरों के दामों में इतनी बढ़ोतरी देखी गई थी जिसके बाद अब मार्च के महीने में यह बढ़ोतरी देखि गई है।

गैस सिलेंडर के अलावा अब लोन लेना भी महंगा हो गया है। दरअसल, बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लैंडिंग रेट (MCLR) यानी कर्ज की दरों में 10 बेसिस प्वाइंट या 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी की है। बैंक के अनुसार, नई एमसीएलआर दर आज 1 मार्च, 2023 से लागू कर दी गई है। जिस वजह से अब बैंक से होम लोन, पर्सनल लोन और ऑटो लोन समेत सभी तरह के कर्ज महंगे हो जाएंगे और ग्राहकों को ज्यादा EMI देनी होगी।

वही भारत सरकार ने आईटी सेक्टर में कुछ बदलाव किये है जिसका असर अब सोशल मीडिया यूज़र्स पर भी देखने को मिलेगा। ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को अब नए नियमों का पालन करना होगा। भड़काऊ पोस्ट पर जुर्माना से लेकर अन्य चेंज देखने को मिलेंगे।

Related Articles

Back to top button