उज्जैनमध्य प्रदेश
मलखंभ के प्रदर्शन के दौरान हाथ फिसलने से नीचे गिरा खिलाड़ी, हाथ फ्रैक्चर

इलाज के लिए जिला अस्पताल में करवाया भर्ती
उज्जैन:- खेलो इंडिया यूथ गेम्स में मंगलवार को हादसा हो गया। प्रतियोगिता में प्रदर्शन के दौरान एक खिलाड़ी का पैर फिसल गया और वह नीचे आ गिरा जिससे उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया।
दरअसल, मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे माधव सेवा न्यास में राजस्थान के भरतपुर से आया 17 वर्षीय भारत पिता दिनेश सिंह पोल मलखंभ का प्रदर्शन कर रहा था। इसी बीच उसका पैर फिसल गया और वह गिर गया जिससे उसका दाहिना हाथ फ्रैक्चर हो गया। घटना के बाद उसे तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया है।