सबसे सस्ती Mahindra Thar हुई लांच

लाखों लोगों की पसंद महिंद्रा थार पहले से भी कम कीमत में कल लॉन्च हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 9 जनवरी यानि आज लॉन्च होने वाला महिंद्रा का ये किफायती वैरिएंट रियर व्हील ड्राइव से लैस है। आइये जानते हैं इस थार से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां।
Mahindra Thar RWD SUV कुल 6 बेहतरीन कलर ऑप्शन में आ आने वाली हैं। इसकी डिजाइन पहले जैसे ही हो सकती है। आने वाली Mahindra Thar RWD SUV का डिज़ाइन इसके 4X4 वेरिएंट के समान है। महिंद्रा थार का यह वेरिएंट अपने 4X4 समकक्ष के समान टायर और अलॉय व्हील का इस्तेमाल कर सकता है। अगर आप कलर के शौकीन है तो आपके पास इस कार के लिए कई ऑप्शन चुनने का मौका मिलने वाला है।
वहीं इटीरियर में महिंद्रा थार आरडब्ल्यूडी एसयूवी महिंद्रा थार 4X4 एसयूवी के समान ही है। महिंद्रा थार एसयूवी को 2.2-लीटर इंजन यूनिट के बजाए 1.5-लीटर अपडेटेड इंजन दिया जा रहा है जो कि महिंद्रा XUV300 से साझा किया जा रहा है।
2WD थार में 4WD मॉडल के 150PS पॉवर वाले 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ-साथ छह-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आ सकती है। इसके अलावा 2WD थार को AX (O) और LX ट्रिम्स और हार्ड टॉप और सॉफ्ट टॉप दोनों में पेश किया जा सकता है।