लूट की योजना बनाते पांच बदमाश गिरफ्तार
पुलिस ने जब्त किए हथियार और औजार
उज्जैन : लूट की योजना बनाते पांच बदमाशों को महाकाल पुलिस ने मोहनपुरा ब्रिज के पास फेमस भोजनालय के पीछे से गिरफ्तार किया है। उनके पास से हथियार और औजार भी जब्त किए हैं। पकड़े गए सभी आरोपी आदतन बदमाश हैं।
दरअसल, मुखबिर ने महाकाल पुलिस को सूचना दी थी कि रविवार-सोमवार की दरमियानी रात करीब 1.15 बजे फेमस भोजनालय के पीछे कुछ लोग शराब पीकर लूटपाट की योजना बना रहे हैं।
इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर मोहम्मद सलमान उर्फ गामा पिता मोहम्मद युनूस निवासी बेगमबाग काॅलोनी, फैजल पिता गय्यूर खान निवासी बाड़ी मोहल्ला कार्तिकचैक, अजहर उर्फ चीना पिता सादिल अली निवासी बेगमबाग, जावेद उर्फ जेबुन पिता गबरू शाह निवासी नूरानी मस्जिद के पास और आमिर उर्फ गोलू बकरी पिता अब्दुल रहीम पठान निवासी बेगमबाग को गिरफ्तार किया है। इसके पास से तलवार, चाकू, टामी, सरिया, लट्ठ, शराब के खाली क्वार्टर जब्त किए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।