इंदौर

लूट के आरोपियों पर 30 हजार का इनाम

देर रात थाने पहुंचे पुलिस कमिश्नर, आरोपियों को पकड़ने के लिए दिए सख्त निर्देश

इंदौर : नसिया रोड पर लोहा व्यापारी पर चाकू से हमला कर लाखों की लूट करने वाले आरोपियों पर पुलिस कमिश्नर ने 30 हजार रूपए का इनाम घोषित किया है। इसके अलावा उन्होंने छोटी ग्वालटोली थाने पहुंचकर आरोपियों को जल्द पकड़ने के लिए निर्देश भी दिए।

देश के सबसे स्वच्छ शहरों में से पहले पायदान पर शुमार इंदौर में अपराधों पर कंट्रोल के लिए पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू किया गया था लेकिन बावजूद इसके अपराधों का ग्राम बढ़ता जा रहा है।

पिछले दिनों छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र के नसिया रोड पर बाइक पर आए तीन बदमाशों ने व्यापारी शाहनवाज खान से 10 लाख रुपए से भरा बैग लूट लिया था जिसके आरोपी अभी तक पुलिस गिरफ्त से दूर हैं।

इसी के चलते पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र देर रात छोटी ग्वालटोली थाने पहुंचे। उन्होंने बताया कि घटना के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर क्राइम ब्रांच और पुलिस की तीन अलग-अलग टीमें आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button