लिव इन में रहने वाले युवक ने की खुदकुशी की कोशिश

समय रहते परिजनों ने फंदे से उतारा, हालत खराब
युवक को ब्लैकमेल कर रही थी युवती
उज्जैन :- कानीपुरा रोड की तिरुपति धाम कॉलोनी में एक ऑटोरिक्शा चालक ने फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की। वह इस बात से परेशान था कि उसके साथ लिव इन में रहने वाली युवती उसे लगातार ब्लैकमेल कर रही थी। वह उसे दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी दे रही थी। युवक ने जैसे ही फांसी लगाई, उसकी लिव इन पार्टनर ने उसके परिजनों को सूचना दे दी। वह मौके पर पहुंचे और युवक को फंदे से उतारकर जिला अस्पताल लाए।
दरअसल, 27 साल का दुर्गा कॉलोनी निवासी अमर योगी पिता राजेश योगी तिरुपति धाम में रहने वाली ज्योति बंजारा के साथ लिव इन रिलेशन में रहता है। ज्योति और अमर दिन भर नशे में डूबे रहते हैँ। वह अमर को उसके घर नहीं जाने देना चाहती। अमर ऑटो रिक्शा चलाता है। ज्योति की हरकतों से परेशान अमर ने सोमवार को तिरुपति धाम में ही फांसी लगाकर खुदकुशी की कोशिश। जब अमर फंदे पर लटका तो ज्योति ने उसके परिजनों को सूचना दे दी। मौके पर अमर के परिजन पहुंचे और उसे फंदे से उतारकर अस्पताल लाए।
ज्योति और अमर के बीच का विवाद नया नहीं है। ज्योति भी अमर के खिलाफ मारापीटी की रिपोर्ट दर्ज करा चुकी है। चिमनगंज थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में ज्योति ने तब ऑटो रिक्शा और रुपए हड़पने का आरोप भी अमर पर लगाया था। यहां हम आपको बता दें कि ज्योति बंजारा ने खुद को किन्नर घोषित कर रखा है और उसने पूर्व में अपने गुरु की गादी छीनने का आरोप कुछ किन्नरों पर लगाया था।
हालांकि ज्योति बंजारा का अतीत साफ-सुथरा नहीं है। करीब 25 साल पहले पहली बार उसे नीलगंगा रेलवे कॉलोनी में देखा गया था। जब वह एक ट्रक में सवार होकर उज्जैन आई थी। रेलवे कॉलोनी में ही रहने वाले एक मुस्लिम परिवार के संपर्क में वह आई और उसके बाद विष्णुपरा में रहने वाले गब्बर के। फिर वह कोर्ट में भी दिखाई देने लगी। करीब 10 साल पहले अचानक उसने खुद को किन्नर बताना शुरू किया और तब से वह कभी किन्नर तो कभी बंजारन के रूप में दिखती है।