विदेश

Breakup के लिए इस शख्स ने प्रेमिका को दिया “लेटर ऑफ़ क्लोज़र”

आज कल गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड के ट्रेंड में ब्रेकअप बेहद आम हो चूका है। कही प्यार में लड़की दगाबाज़ी कर देती है तो कहि लड़के। वही कुछ लोग प्यार महोब्बत से रिश्ते को ख़त्म करते हैं। वैसे ही ब्रेकअप के भी तरीके होते हैं जैसे टेक्स्ट, फोन कॉल, या सिर्फ आमने-सामने की मुलाकात।

लेकिन, क्या आपने कभी किसी को “लेटर ऑफ क्लोजर” (letter of closure) के जरिए ब्रेकअप करते देखा है? जी हां, ऐसा ही हुआ और उसी का एक पोस्ट अब ऑनलाइन वायरल हो रहा है। इसमें ट्विटर पर वेलिन के नाम से जाने वाले एक यूजर ने व्हाट्सएप चैट और समापन पत्र का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है।

दरअसल, वेलिन ने यह पत्र अपनी पूर्व प्रेमिका के लिए लिखा था। लेटर के एक हिस्से में लिखा है, “मुझे उम्मीद है कि यह पत्र आपको अच्छे स्वास्थ्य में मिलेगा। मैं उस मुद्दे को हल करने के लिए कुछ समय लेना चाहता हूं जो मुझे परेशान कर रहा है। मुझे हाल ही में कुछ ऐसा पता चला है जिसने मुझे हमारे रिश्ते पर सोचने के लिए प्रेरित किया है। मुझे आपको यह सूचित करते हुए खेद है कि मैं हमारे रिश्ते को जारी रखने में असमर्थ हू।” पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “दोस्तों उसने हां कहा, और यह अब आधिकारिक है।”

Related Articles

Back to top button