Lawrence Bishnoi का सलमान खान को खुला चैलेंज !

विश्नोई के जीवन का लक्षय है सलमान खान की हत्या करना
Lawrence Bishnoi: हाल में मशहूर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई खूब चर्चा में बने हुए है। इसकी वजह है एबीपी न्यूज़ द्वारा लिया गया उनका खास इंटरव्यू इस शो में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने अपने सारे राज खोले है। यह एक्सक्लूसिव इंटरव्यू जेल से ही लिया गया है।
सबसे एहम बात का खुलासा करते हे हुए बिश्नोई ने कहा कि उसके जीवन का एक लक्ष्य सलमान खान को मारना है। सलमान खान को लेकर गैंगस्टर ने कहा कि उन्हें माफी मांगनी होगी। विश्नोई ने कहा कि बीकानेर में हमारे मंदिर में जाकर माफी मांग लें। नहीं तो इसका अंजाम भुगतना होगा।
इतना ही नहीं विश्नोई ने आगे कहा, “अभी तो मैं गुंडा नहीं हूं, लेकिन सलमान खान को मारकर गुंडा बन जाऊंगा। मेरे जीवन का लक्ष्य सलमान खान को मारना है। सुरक्षा हटने पर सलमान खान की हत्या करूंगा।”
बिश्नोई ने आगे कबूल किया है कि, “4-5 साल से सलमान खान को मारना चाहता हूं। अगर लमान खान माफी मांग लें तो बात खत्म हो जाएगी। सलमान अहंकारी है, मूसेवाला भी ऐसा ही था। सलमान खान का अहंकार रावण से भी बड़ा है।”
लॉरेंस विश्नोई ने बताया, ‘मेरे मन में उनके लिए बचपन से गुस्सा भरा है। कभी न कभी हम उनकी ईगो जरूर तोड़ देंगे। उन्हें हमारे देवता के मंदिर में आकर माफी मांगनी होगी। उन्होंने हमारे समाज के लोगों को पैसे भी ऑफर किए थे। हम सलमान खान को शोहरत के लिए नहीं बल्कि मकसद के लिए मारेंगे।