लालू यादव के घर छापेमारी, 53 लाख रूपए कैश बरामद।

लालू परिवार पर ED का शिकंजा!
केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने नौकरी के बदले जमीन ‘घोटाला’ मामले में जांच के सिलसिले के चलते शुक्रवार को बिहार के कई शहरों एवं कई अन्य जगहों पर छापेमारी की थी। छापेमारी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की तीन पुत्रियों और राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं के परिसर में भी छापेमरी की गई। छापेमारी के दौरान लालू यादव की बेटियों और तेजस्वी यादव के घर से 53 लाख कैश, 1900 अमेरिकी डॉलर, करीब 540 ग्राम स्वर्ण और सोने के 1.5 किलोग्राम जेवरात बरामद किये गए। उन्होंने यह भी बताया कि दक्षिण दिल्ली के एक घर में तलाशी ली गई जहां लालू प्रसाद के बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मौजूद थे।
अधिकारियों का कहना है कि छापे पटना, फुलवारी शरीफ, दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, रांची और मुंबई में लालू प्रसाद की बेटियों रागिनी यादव, चंदा यादव और हेमा यादव और राजद के पूर्व विधायक अबू दोजाना, अमित कत्याल, नवदीप सरदाना और प्रवीण जैन के स्थानों पर मारे गए। दरअसल, यह घर दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में है और लाभार्थी कंपनी एके इंफोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड का पंजीकृत पता है जो मामले में शामिल है, लेकिन ईडी के मुताबिक, इसे यादव का परिवार आवासीय संपत्ति के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है।