देवासमध्य प्रदेश

किसानों को नर्मदा का पानी नहीं मिलने के विरोध में रेलवे स्टेशन पर हंगामा

कार्यकर्ताओं की पुलिस से झूमाझटकी, पुलिसकर्मी भी हुए घायल

देवास : खातेगांव-कन्नौद क्षेत्र के किसानों को नर्मदा का पानी नहीं मिलने पर रेलवे स्टेशन पर बुधवार को जमकर हंगामा हुआ। युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मनीष चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता ट्रेन रोकने पहुंचे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें अंदर घुसने नहीं दिया।

इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस से धक्का-मुक्की भी हुई जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसके बाद पुलिसकर्मी मनीष चौधरी को उठाकर स्टेशन से बाहर लेकर लाए और हिरासत में लिया। पुलिस ने चौधरी सहित 26 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

दरअसल, आंदोलन कर रहे युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की मांग थी कि एनवीडीए की हंडिया-बैराज सिंचाई परियोजना का लाभ खातेगांव-कन्नौद विधानसभा क्षेत्र के करीब 90 गांवों को नहीं मिल रहा है।

इसी को लेकर युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मनीष चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता रेल रोकने पहुंचे थे। चौधरी का कहना था कि कन्नौद-खातेगांव क्षेत्र में धरना आंदोलन चल रहा है लेकिन प्रशासन किसानों की मांग को लेकर कोई सुनवाई नहीं कर रहा था। इसी के चलते किसानों के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे थे। हमने स्टेशन पर पहुंचकर सांकेतिक विरोध किया था।

Related Articles

Back to top button