
इंदौर : वह खुद की शादी की तैयारियों में जुटा था, सुनहरे भविष्य के ख्वाब संजोए इंदौर शादी की खरीदारी करने आया था लेकिन उसे क्या पता था कि वह अब कभी घर लौट नहीं पाएगा। मौत की खबर पहुंचते ही शादी की खुशियों से रोशन घर में अब मातम पसरा है।
दरअसल, मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का है। 24 वर्षीय गौतम पिता हीरालाल परमार निवासी पेटलावद अपने परिचित दीपक के साथ इंदौर में शादी की खरीदारी करने आया था।
यहां से घर लौटते वक्त सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब 3 बजे गौतम की कार दिलीप नगर और रेलवे फाटक के बीच जैन रेस्टोरेंट के समीप पलट गई जिससे गौतम की मौत हो गई। जल्द ही उसकी शादी होने वाली थी। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।