उज्जैनमध्य प्रदेश

कैसे काम करती है पुलिस, जानने के लिए स्कूली बच्चे पहुंचे थाने

पुलिस कंट्रोल रूम और माधवनगर थाने का किया भ्रमण

उज्जैन:- पुलिस कैसे काम करती है, यह जानने के लिए मंगलवार दोपहर दो स्कूलों के बच्चे पुलिस कंट्रोल रूम और माधव नगर थाने पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने उन्हें भ्रमण करवाया और वह किस तरह से काम करते हैं, इसकी जानकारी दी।

दरअसल, बच्चों में पुलिस के डर को दूर करने एवं उन्हें मित्र के रूप में जोड़ने के लिए शासकीय माध्यमिक विद्यालय नागझिरी पुलिस लाइन और दशहरा मैदान के करीब 70 स्टूडेंट्स को पुलिस कंट्रोल रूम और माधवनगर थाने का भ्रमण करवाया गया। इस दौरान बच्चों को थाने में होने वाले कामों की जानकारी दी गई। इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम में डायल 100 कैसे काम करती है, सीसीटीवी कैमरे की मॉनिटरिंग किस प्रकार की जाती है, ऊर्जा डेस्क सहित निर्भया की जानकारी दी गई। इस दौरान बच्चों ने कई सवाल भी किए जिसका समाधान पुलिस अधिकारियों ने किया। भ्रमण के दौरान बच्चे काफी उत्साहित नजर आए।

Related Articles

Back to top button