उज्जैनमध्य प्रदेश
केडी पैलेस पर ग्रामीणों ने लोगों को पीटा, महिला और युवक घायल

उज्जैन :- केडी पैलेस पर मान कार्यक्रम में शामिल होने गए लोगों की ग्रामीणों ने पिटाई कर दी। एक महिला और दो युवकों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि उद्योगपुरी मक्सी रोड स्थित प्लास्टिक की फैक्ट्री में काम करने वाले एक कर्मचारी ने केडी गेट पर मान कार्यक्रम रखा था। कार्यक्रम के लिए भोजन तैयार किया जा रहा था। इस दौरान गांव के युवक क्रिकेट खेल रहे थे। शॉट लगने से इनकी बॉल खाना बनाने वाली जगह पर आ रही थी। जब युवकों को गेंद खाना बनाने वाली जगह पर नहीं मारने का कहा तो वह विवाद पर उतारु हो गए। ऐसे में युवकों ने मारपीट शुरू कर दी।
ग्रामीणों के हमले में 27 साल के धर्मेंद्र लोधी पिता नंदलाल लोधी, 22 साल के गोपाल पिता बगदीराम और 40 साल की बल्ली भाई पति बगदीराम को चोट आई है। तीनों मक्सी रोड उद्योगपुरी में स्थित प्लास्टिक फैक्ट्री के परिसर में निवास करते हैं।