Breaking Newsदेश

“करिश्मा मेरी है बारात लेकर आए तो बना दूंगा शमशाम”, सरफिरे की प्रेमिका के पति को धमकी

सोशल मीडिया पर एक सिरफिरे आशिक का लेटर खूब वायरल हो रहा है। इसमें सिरफिरे युवक ने दूल्हे को धमकी देते हुए लिखा है- करिश्मा मेरी है, बारात लेकर मत आना…वरना बारात श्मशान बना दूंगा। अब इस वायरल लेटर को लेकर नेटिजन्स तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।

मामला उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के फरीदपुर गांव का है जहां दूल्हे के घर और गांव के अन्य मकानों के बाहर चिपके मिले इस लेटर की वजह से लोग खासे परेशान हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूल्हे जय सिंह ने थाने में शिकायत दर्ज करा दी है। युवक से हाल ही में करिश्मा नाम की लड़की से रिश्ता तय हुआ है। शादी फरवरी में है। लेकिन सिरफिरे आशिक के धमकी भरे लेटर से लड़के के घरवालों में दहशत का माहौल है।

इस बीच, सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। किसी को जीत फिल्म का वो डायलॉग याद आ गया, जिसमें सनी देओल कहते हैं- काजल सिर्फ तुम मेरी हो। वहीं, किसी का कहना है कि इसने दो परिवारों के इज्जत से खिलवाड़ किया है। इस पर लट्ठ बजनी चाहिए। वहीं, कई यूजर्स ऐसे भी हैं जो मजाकिया तरह से भी रिएक्ट कर रहे हैं। एक ने लिखा है- ठुकरा के मेरा प्यार मेरा इंतकाम देखेगी।

 

Related Articles

Back to top button