Kanpur में फिर एक दरिंदे ने मासूम का किया शिकार !

हैवानियत की सभी हदे पार, गेंगरेप के बाद ब्लेड से शरीर पर लिखाया अपना नाम
Kanpur News : देश में आए दिन रेप के मामले देखने को मिलते है लेकिन फिर भी सरकार ऐसा जुर्म करने वाले आरोपियों को कोई सज़ा नहीं देती। जिस वजह से यह मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। आज एक बार फिर एक दरिंदे की हवस का शिकार हुई है मासूम लड़की।
यह मामला कानपूर जिले का है। यहां नशीला पदार्थ देकर नाबालिग के साथ गेंगरेप किया गया। यह वारदात 4 मार्च को हुई। नाबालिग छात्रा को विनय सिंह नाम के युवक ने हुक्का बार में नशीला पदार्थ पिलाया। दोनों इंस्टाग्राम के जरिए संपर्क में आए थे जिसके बाद युवक नाबालिग को कर्रही स्थित एमजी कैफे हुक्का बार ले गया, जहां केबिन में नाबालिग के साथ उसने हैवानियत की इसके बाद उसके दो अन्य साथी भी उसके इस कुकर्म में शामिल हो गए। हद तो तब हुई रेप करने के बाद आरोपी ने पीड़िता के शरीर पर ब्लेड से अपना नाम लिखा।
बहरहाल, मामले में मुख्य आरोपी विनय सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। इधर, डीसीपी साउथ ने बताया की अब पुलिस हुक्का बार को सीज करने के साथ साथ आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। साथ ही अन्य दो आरोपियों की तलाश में जुट गई है। अपराधियों के हौसले तोड़ने के लिए प्रॉपर्टी की जब्तीकरण की कार्रवाई भी की जाएगी।