Breaking Newsदेश

Kanjhawala Case, घटना केदिन भरचक नशे में थी अंजलि

नए साल के जश्न की रात दिल्ली के कंझावला में हुए हादसे को लेकर अंजलि की विसरा रिपोर्ट सामने आई है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, विसरा रिपोर्ट में साफ हुआ है कि हादसे के वक्त अंजलि ने शराब पी रखी थी। इस रिपोर्ट को 24 जनवरी को रोहिणी की फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी ने तैयार किया था। हालांकि इस मामले पर अभी तक दिल्ली पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त (कानून व्यवस्था) सागर प्रीत हुड्डा ने कहा, रिपोर्ट का नतीजा चल रही जांच का हिस्सा है, हम मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं। इस हादसे के तुरंत बाद हरकत में आई दिल्ली पुलिस ने सभी 7 आरोपियों दीपक खन्ना (26), अमित खन्ना (25), कृष्ण (27), मिथुन (26) और मनोज मित्तल को गिरफ्तार कर लिया था।

गृह मंत्रालय था को गिरफ्तार कर लिया था। गृहमंत्रालय ने इस सिलसिल में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी 302 के तहत कार्रवाई करने के लिए कहा था। पुलिस ने घटना के समय रोहिणी जिले में पीसीआर वैन और पिकेट में ड्यूटी पर तैनात 11 कर्मियों को निलंबित कर दिया था।

गृह मंत्रालय (एमएचए) ने दिल्ली पुलिस को हादसे के समय रात में तीन पीसीआर वैन और दो पिकेट पर तैनात सभी कर्मियों को निलंबित करने का निर्देश दिया था।

Related Articles

Back to top button