कार्तिक मेले में दुकानदारों के बीच विवाद के बाद मारपीट, पांच घायल

लाठी, डंडे और तलवार से हमला
उज्जैन : शनिवार दोपहर कार्तिक मेले में सागर और बेगमगंज के रहने वाले दुकानदारों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और लाठी, डंडे और तलवार से हमला कर दिया। इसमें पांच लोग घायल हो गए जिन्हें महाकाल पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
दरअसल, हरिनारायण पिता गोविंद प्रसाद पाराशर निवासी वीरपुरा, सागर, सुनील पिता शिवशंकर देवलिया निवासी गड़ौला जागीर, तहसील खुरई जिला सागर, अनिल पिता रामाधार शर्मा निवासी सुनेती तहसील बेगमगंज, जिला रायसेन, हिमेश पिता रमेश तिवारी निवासी सुनेती और विकास पिता राम मनोहर दुबे निवासी बेगमगंज कार्तिक मेले में चूरन और गोली की दुकान लगाने के लिए 3 नवंबर को उज्जैन आए थे।
पर्याप्त राशि नहीं होने के चलते यह दुकान आवंटन के लिए चल रही ऑनलाइन प्रक्रिया में हिस्सा नहीं ले सके हैं जिसके चलते उन्हें अभी तक दुकान आवंटित नहीं हुई है। मेले में गड़ौला जागीर तहसील खुरई जिला सागर के रहने वाले सुमित चौरसिया भी चूरन और गोली की दुकान लगाता है।
ऐसे में कॉम्पिटीशन बढ़ने और बिजनेस में नुकसान होने के चलते सुमित चौरसिया का शनिवार दोपहर करीब 12 बजे उनसे विवाद हो गया जिसके बाद सुमित चौरसिया, दीपक तोमर और उसके साथियों ने पांचों दुकानदारों पर लाठी, डंडे और तलवार से हमला कर दिया। घायलों को महाकाल पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।