
Jharkhand News : देश में हड़कंप मचाने वाला मामला श्रद्धा हत्याकांड सामने आया है। उसके बाद से वैसी ही कई मामले देखने को मिलने लगे है मानो लोग बिलकुल बेख़ौफ़ हो चुके और टुकड़े कर लोगो की हत्या करने को एक ट्रेंड ही बना लिया है। अब एक बार फिर ऐसा ही एक मामला झारखण्ड से सामने आया है।
दरअसल, यह सनसनीखेज घटना झारखंड के साहिबगंज जिले के बोरियो इलाके में हुई है। यह भी एक प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर शव के 30 से ज्यादा टुकड़े कर दिए। सबूत छिपाने के लिए आरोपी ने टुकड़ों को बोरे में रख दिया था।
मामले में पुलिस ने शव के 7-8 टुकड़े बरामद कर लिए है। सिर और शरीर के अन्य टुकड़ों की खोजी कुत्तों की मदद से तलाश जारी है। वही, मुख्य आरोपी दिलदार सहित सात की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। एसडीपीओ आर के दुबे ने कहा है कि सभी आरोपियों से पूछताछ हो रही है।
जानकारी के अनुसार, गोंडा जनजाति की 25 साल की रबिता का संबंध कई वर्षों से दिलदार अंसारी के साथ था। बोरियो बेल टोला के मो. मुस्तकीम का बेटा दिलदार अंसारी पहले से शादीशुदा है। इसी वजह से परिजनों को पहाड़िया युवती से संबंध पर आपत्ति थी। दिलदार ने परिजनों की नाराजगी से बचने के लिए रबिता को कुछ दिन पहले किराए पर घर लेकर रखा था।
जिसके बाद बीते शुक्रवार को दिलदार की मां मरियम खातून ने पहाड़िया युवती को अपने भाई मोईनुल अंसारी के घर बोरियो मांझ टोला पहुंचा दिया। शनिवार की शाम को बोरियो संथाली में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र के पीछे किसी इंसान का एक पैर और शरीर के दो टुकड़े मिलने की खबर से हड़कंप मच गया. शव के टुकड़ों के कुत्ते नोच रहे थे। यह देख तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
छानबीन में पुलिस को आंगनबाड़ी केंद्र से महज 300 मीटर की दूरी पर बंद पुराने घर से बोरे में मानव अंगों के कई अवशेष मिले। दिलदार ने मृतका के अंग की पहचान की।
बहरहाल, हत्या में इस्तेमाल धारदार हथियार दिलदार के मामा मो. मोईनुल अंसारी के घर से मिल गया है। वही, मुख्य आरोपी मो. मोईनुल अंसारी मौके से फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।