जमीनी विवाद में बहाया खून, 1 की मौत, 8 घायल

पुलिस व प्रशासन ने आरोपियों के मकान तोड़े
इंदौर: थाना गौतमपुरा के ग्राम कांकवा में फसल काटने पहुंचे ग्राम मुंडला कलमा के दलित के परिवार पर दबंगों ने हमला कर दिया। जिसमें एक शख्स की मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए। इसमें से एक की हालत गंभीर है।
दरअसल, ग्राम कांकवा की करीब 40 बीघा जमीन को लेकर सन् 1961 से विवाद चल रहा है। फरियादी दलित परिवार को वर्ष 2002 में इन जमीनों के पट्टे बांटे गए थे। बाद में पट्टाधारी मायाराम और कब्जाधारी दबंग बाबूसिंह के बीच विवाद हुआ तो मामला कोर्ट पहुंच गया। कोर्ट ने पट्टेधारियों के पक्ष में फैसला सुनाया। इसके बाद कोर्ट के आदेश पर 22 फरवरी 2023 को पट्टेधारियों को कब्जा दिलाया गया।
कब्जा लेते वक्त फसल खड़ी थी। इसी फसल को काटने फरियादी मायाराम पहुंचा था जिस पर दबंगों ने हमला कर दिया था। इसमें मायाराम की मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए। इसमें से सात को इंदौर रैफर किया गया है।
घटना के बाद पुलिस और प्रशासन ने एक्शन लिया और अपर कलेक्टर, एसडीएम, एसपी, एडिशनल एसपी, एसडीओपी, तीन थानों के टीआई रात 11 बजे ग्राम कांकवा स्थित दबंगों के घर पहुंचे और रात में ही उनका दो मंजिला मकान जमींदोज करवा दिया। पुलिस ने दो आरोपी बाबू सिंह और पवन को हिरासत में लिया। वहीं 7 आरोपी फरार है जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।