Jacqueline Fernandez को मनी लॉन्डरिंग केस में फिर मिली राहत

Jacqueline Fernandez : बॉलीवुड से कनेक्टेड मनी लॉन्डरिंग केस में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को कोर्ट से फिर एक राहत मिली है। सुकेश चद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ से ज्यादा के इस केस में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच जैकलीन ने विदेश जाने के लिए पटियाला हाउस कोर्ट में एक याचिका दाखिल की थी जिसे आज कोर्ट ने मंजूरी दे दी है।
दरअसल, एक्ट्रेस दुबई में 27 जनवरी से 30 जनवरी तक पेप्सिको इंडिया कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए दुबई जाना चाहती हैं। इसीलिए दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने उन्हें सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दुबई जाने की अनुमति दे दी है।
हालांकि, इससे पहले भी जैकलीन फर्नांडीज ने 22 दिसंबर को दिल्ली कोर्ट में एक याचिका डाली थी जिसमें उन्होंने बहरीन जाकर अपने माता-पिता से मिलने की इजाजत मांगी थी। लेकिन ईडी के विरोध के बाद इसे खारिज कर दिया गया था।
आपको बता दें, सुकेश से जुड़े इस केस में जेकीलन काफी समय से फसी हुई है। ईडी को जेकीलन और सुकेश के संबंधो के बारे में पता था इसलिए उन्हें इस केस से जोड़ा गया। हालांकि एक्ट्रेस अभी जमानत पर बाहर हो गई है।